A part of Indiaonline network empowering local businesses
Chaitra Navratri

राहुल के ‘रेप इन इंडिया’ बयान पर लोकसभा में जोरदार हंगामा

news

नई दिल्‍ली। लोकसभा में आज राहुल गांधी के रेप को लेकर दिए गए बयान पर जमकर हंगामा हुआ। बीजेपी की महिला सांसदों स्मृति इरानी, लॉकेट चटर्जी और अन्य सांसदों ने राहुल के बयान को लेकर नाराजगी जाहिर की। बीजेपी की ओर से राहुल गांधी की माफी की मांग की गई। स्मृति इरानी ने कहा कि गांधी खानदान के बेटे और सदन के सांसद ने महिला के बलात्कार का आह्वान किया।

स्मृति इरानी ने जताया विरोध, दंडित करने की मांग
बीजेपी की ओर से रेप को लेकर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष के दिए बयान के खिलाफ जोरदार विरोध दर्ज किया गया। विंटर सेशन के आखिरी दिन सदन में विपक्षी दल को ही सत्ताधारी पार्टी ने घेर लिया। स्मृति इरानी ने इस पर जोरदार विरोध दर्ज करते हुए कहा, ‘आज देश की महिलाओं के सम्मान की बात है। रेप जैसे संगीन अपराध में इस सदन के सदस्य, गांधी परिवार के बेटे ने खुले आम रेप का आह्वान किया। उन्होंने कहा है कि रेप इन इंडिया, क्या वह देश के पुरुषों का महिलाओं को रेप करने के लिए आह्वान कर रहे हैं?’
अमेठी से सांसद स्मृति ने राहुल को दंडित करने की मांग भी स्पीकर से की।

बीजेपी ने राहुल गांधी माफी मांगो के नारे लगाए
बीजेपी सांसदों की ओर से सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले जोरदार हंगामा किया गया। बीजेपी की महिला सांसदों ने राहुल गांधी माफी मांगो के नारे भी लगाए। दूसरी तरफ विपक्षी दलों की महिला सांसद और अन्य सदस्य इस दौरान शांति से अपनी सीट पर बैठे नजर आए। इस पूरे हंगामे के बीच लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला आसन पर बैठकर कुछ पर्चों का मिलान करते देखे।

राहुल ने चुनाव प्रचार के दौरान दिया था बयान
राहुल गांधी ने संथालपरगना में चुनाव प्रचार के दौरान रेप की बढ़ती घटनाओं को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा था। उन्होंने कहा था, ‘मोदी का मेक इन इंडिया अब रेप इन इंडिया बन चुका है। भारत में हर रोज महिलाओं के साथ रेप जैसे अपराध हो रहे हैं।’

 

1588 Days ago