A part of Indiaonline network empowering local businesses
Chaitra Navratri

विदेशमंत्री एस0 जयशंकर भारत-नेपाल संयुक्त आयोग की बैठक में भाग लेने के लिए काठमाण्डु पहुंचे

news

विदेशमंत्री एस0 जयशंकर दो दिन की नेपाल यात्रा पर आज काठमाण्‍डु पहुंचे। नेपाल के विदेश सचिव शंकर दास बैरागी, नेपाल में भारत के राजदूत मंजीव सिंह पुरी और भारत में नेपाल के राजदूत नीलाम्बर आचार्य ने हवाई अड्डे पर उनकी अगवानी की। अपने पहले कार्यक्रम के तहत एस0 जयशंकर ने नेपाल के प्रधानमंत्री के0 पी0 शर्मा ओली के साथ शिष्टाचार भेंट की।

बाद में विदेश मंत्री नेपाल के विदेश मंत्री के साथ पांचवें भारत-नेपाल संयुक्त आयोग की बैठक में भाग लेंगे। आयोग द्विपक्षीय संबंधों और सहयोग के विभिन्न क्षेत्रों की समीक्षा करेंगे। इस बैठक में आर्थिक सहभागिता,व्यापार और पारगमन, सम्पर्क, ऊर्जा, जल संसाधनों पर जोर दिया जायेगा। नेपाल के विदेश मंत्री डॉक्टर जयशंकर के सम्मान में रात्रि भोज का आयोजन करेंगे। (AIR NEWS)

1700 Days ago