A part of Indiaonline network empowering local businesses
Chaitra Navratri

श्रीलंका के ऊर्जा मंत्री ने अगले महीने ईंधन के दामों में भारी कटौती होने की संभावना जताई

News

श्रीलंका के ऊर्जा मंत्री कंचना विजेसेकरा ने आने वाले अगले महीने में ईंधन के दामों में भारी कटौती होने की संभावना जताई है। संसद में कल श्री विजेसेकरा ने कहा कि आईएमएफ से बेलआउट मिलने के बाद सरकार सस्ती और प्रतिस्पर्धी बोली पर ईंधन की खेप मंगवा पाएगी।

उन्होंने इस वर्ष दिसंबर तक बिजली दर कम करने की संभावना व्यक्त की। श्री विजेसेकरा ने कहा कि सीलोन इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड और सीलोन पेट्रोलियम कॉरपोरेशन को पुनर्गठित करने की योजना को एक महीने के भीतर संसद में पेश किया जाएगा। अमरीकी डॉलर के समक्ष श्रीलंकाई रुपये की बेहतरी के साथ पिछले कुछ दिनों में कच्चे तेल के दाम में गिरावट हुई है, जिससे द्वीप में इसके मूल्य में कमी आएगी। सबसे खराब आर्थिक संकट से उबरने के बाद द्वीप को आईएमएफ बोर्ड के बेलआउट की अनुमति सोमवार को मिल गई। पिछले साल ऑक्टेन 92 एक लीटर पेट्रोल की कीमत एक सौ 70 से बढ़कर चार सौ रुपये हो गई थी। (AIR NEWS)

391 Days ago